डोलची पर की गयी मनकाकारी

मनकों को आपस में जोड़कर बनाये गये शिल्प को मनका शिल्प या 'मनका कर्म' (Beadwork) कहते हैं। यह कार्य मनकों को सुई-धागे द्वारा आपस में जोड़कर किया जाता है। मनके अनेकानेक पदार्थों की बनायी जातीं हैं और अनेकों आकार-प्रकार की होतीं हैं। मनकों का प्रयोग आभूषण अथवा सौन्दर्य प्रसाधनों के निर्माण में भी किया जाता है।


यह लेख विकिपीडिया लेख मनका शिल्प से सामग्री का उपयोग करता है, जिसे Creative Commons Attribution-Share-Alike License 3.0 के अंतर्गत जारी किया गया है